Best IVF center in Kanpur

Advanced Laparoscopy Infertility and Eye Centre

+91-9839308777

Info@gahlauthealthcare.com

C- 13, New Azad Nagar

Infront of Metro piller no. 54, behind Dharma Petrol Pump, GT Road, Kalyanpur

लैप्रोस्कोपिक सर्जरी एक वरदान

पेट के अन्दर किये जाने वाले सभी आपरेशन दो तरीके से किये जा सकते हैं

ओपेन – सर्जरी (चीरे द्वारा आपरेशन )

1 – पेट में 8 से 10 सेमी. तक का चीरा लगाते हैं।

2 . आपरेशन के बाद मरीज़ को 3 -4 सप्ताह तक आराम की जरूरत होती है।

3 . हार्निया ,संक्रमण दर्द तथा रक्तस्राव का खतरा होने की सम्भावना अधिक होती है।

लप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन द्वारा आपरेशन)

1 - मात्र 3 छोटे छेद के द्वारा बड़े से बड़ा ट्यूमर व बच्चेदानी निकाली जाती है।

2 - आपरेशन से मात्र 6 घंटे बाद मरीज़ घर वापस जा सकता है।

3 - आपरेशन से 72 घंटे बाद अपनी दिनचर्या पर जा सकता है।

4 - आंते बाहरी हवा /औजार के सम्पर्क में नहीं आती इसलिए हार्निया, दर्द , रक्तस्राव व संक्रमण का खतरा नगण्य होता है।

डॉ रेनू सिंह गहलौत ने जर्मनी व फ्रांस से लप्रोस्कोपिक – सर्जरी में डिप्लोमा सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्राप्त कर कल्यानपुर, कानपूर में दिल्ली -मुम्बई जैसी तथा विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधा कम खर्च में उपलब्ध कराई है।

डॉ रेनू गहलौत “FOGSI” (Fogsi.org) प्रमाणित कोर्स – डायरेक्टर है। आप ने लेप्रोस्कोपी विधि से अबतक लगभग देश व विदेश के 300 से अधिक डॉक्टर्स को “लेप्रोस्कोपी “- हिस्ट्रोस्कोपी व कॉल्पोस्कोपी की ट्रेनिंग दे चुकी है। आप ने 700 से अधिक मरीज़ों को इस विधि द्वारा आपरेशन करके सन्तान सुख प्रदान किया है।

“लप्रोस्कोपिक – सर्जरी ” द्वारा निम्नलिखित आपरेशन कराये जा सकते है

1 - बच्चेदानी का आप्रेशन ( Total Laparoscopic Hysterectomy )- इस विधि में मात्र 3 छोटे छेद बच्चेदानी निकाल दी जाती है।
2 - अण्डकोश- ट्यूमर (Ovarian Cystectomy) – दूरबीन विधि द्वारा ओवरी की गांठे / ट्यूमर निकाले जाते है।
3 - एक्टॉपिक -प्रेग्नेंसी :-

दुरबीन विधि द्वारा फेलोपियन – ट्यूब में फंसे बच्चे को हटाकर ट्यूब को फटने से बचाया जाता है, जिससे मरीज़ भविष्य में सहजता से गर्भधारण क्र सकता है।

4. एंडोमेट्रिओसिस (Endometriosis) :-

दुरबीन विधि में निःसन्तानता से ग्रसित मरीज़ों में अण्डकोश की गांठे  हटाकर ओवरी बचा लिया है। जिससे ट्यूब / ओवरी के जालों (Adhesions ) को हटा दिया जाता है, जिससे मरीज़ में 50 से 60 प्रतिशत तक गर्भधारण की सम्भावना बढ़ जाती है । 

 

5. रसौली (Fibroid) का आपरेशन –

लैप्रोस्कोपिक – सर्जरी के बाद महिलायें सहजता से स्वतः गर्भधारणkar सकती है।  

6. पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसीज़ (PCOD) –

हार्मोन्स की विसमताओं के कारण जिन महिलाओं में हर महीने अण्डा नहीं फूटता उन मरीज़ों की “ओवेरियन-ड्रिलिंग” करके हार्मोन्स की विसमताओं को दूर किया जाता है, जिससे अण्डा समय से फूटता है। 

7. फैलोपियन ट्यूब खोलना :-

मरीज़ की फैलोपियन – ट्यूब खोलकर (Tubal – Reanastomosis in Ligation) निःसन्तानता की समस्या को दूर किया जाता है।  

8. निःसन्तानता(Infertility) :-

दुरबीन- विधि (Laparoscopy – Hydteroscopy) निःसन्तानताse ग्रसित मरीज़ों के लिए वरदान है।  इसके द्वारा 60 से 70 प्रतिशत मामलों में जब महिलाओं की फैलोपियन – ट्यूब में रुकावट होती है, तो उसको दूर कर दिया जाता है।  

दुरबीन – विधि द्वारा (लैप्रोस्कोपी – हिस्ट्रोस्कोपी ) द्वारा लाभ:-

1 - लप्रोस्कोपिक सर्जरी – ओपेन सर्जरी की तुलना में कई गुना बेहतर है, क्योकि यह अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा की जाती है। कई गुना बड़ा दिखने से सर्जन को आसानी रहती है।

2 - छोटे छेद से आपरेशन होने से मरीज़ कप दर्द न के बराबर होता है। खून कम निकलता है तथा मरीज़ 6 घंटे पश्चात घर जा सकता है।

3 - शरीर पर चीरो का कोई बड़ा निशान नहीं दीखता।

4 - आंते बाहरी हवा / औजार के सम्पर्क में नहीं आती जिससे संक्रमण का खतरा नगण्य होता है। त्स्कों द्वारा इलाज।

गहलौत हेल्थ केयर अस्पताल में उपलब्ध सुविधायें :-

1 - पुरुष एवं महिला बाँझपन का इलाज। Intrauterine Insemination(IUI)

2 - दुरबीन द्वारा बच्चेदानी का / अन्य सभी आपरेशन (Hysteroscopy / Laparoscopy)

3 - बिना टांका / चीरा बच्चेदानी का आपरेशन। (NDVH)

4 - दुरबीन द्वारा बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की जांच Colposcopy

5 - अल्ट्रासाउंड की सुविधा।

6 - गर्भवती महिला के बच्चे की धड़कन की कम्प्यूटरीकृत जांच (NST- Nonstrees Test )

7 - जच्चा बच्चा टीकाकरण।

8 - गर्भ निरोधक साधन।

9 - पथरी ,बवासीर , (पाइल्स) भगन्दर , त्वचा, पेशाब

सम्बन्धित सभी प्रकार के रोगों का सफल चिकित्स्कों द्वारा इलाज।

10 - PBU की सुविधा।

11 - NICU की सुविधा।

12 - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त MTP केंद्र

13 - 24 घंटे आकस्मिक सुविधा।

14 - Neuro Ophthalmology

15 - Lid Surgeries/ TumorsDCR/DCT

16 - Glaucoma Medical/ Surgical Valves Medical Retina / FFA /OCT

17 - मोतियाबिन्द का आपरेशन फैको विधि द्वारा

18 - Phaco & Foldable IOL

19 - Multi Focal IOL/ Toric IOL